गोपालगंज के कुचायकोट में कुहासे का कहर, कार ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, 4 घायल
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-28 अमवा पोखरा के समीप कार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था की कार के परखच्चे उड़ गए। सडक दुर्घटना में कार सवार चार लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से सभी ज़ख़्मी कार सवारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचायकोट में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है की उत्तर प्रदेश के आगरा से राधा माहेन कुअंर, आकाश कुमार, ज्ञानप्रकाश भारती एवं ड्राईवर प्रकाश राम अपने निजी कार द्वारा बिहार के वैशाली जा रहे थे। इसी क्रम में जब वह गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-28 अमवा पोखरा के समीप पहुंचे तभी अचानक घना कुहासा होने के करण सडक ड्राईवर को अपने आगे गन्ना लदा ट्रैक्टर नहीं दिखाए दिया और ड्राईवर ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दी जिससे ड्राईवर समेत कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से सभी ज़ख़्मी कार सवारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचायकोट में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना की सुचना मिलते हीं कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंच कार को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है।