गोपालगंज शहर के बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से संदिग्ध स्थिति में युवक गिरफ्तार
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास संदिग्ध हालत में एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के डुमरिया गांव का कृष्णा महतो के तौर पर हुई है। उनसे नगर थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है।
नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उन्हें सुचना मिली की जंगलिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में युवक मंडरा रहा था। युवक की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उसे हिरासत में लिया गया है। युवक से पूछताछ जी जा रही है साथ ही साथ उसकी आपराधिक कुंडली को भी खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि शहर के विभिन्न बैंक व एटीएम के पास इन दिनों उचक्का गिरोह के सदस्य मंडरा रहे हैं। बैंक व एटीएम से रुपए निकालकर वापस घर लौटने वाले ग्राहकों को गिरोह के सदस्य अपना निशाना बनाते हैं। आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शहर के बैंक व एटीएम के पास सुरक्षा बढ़ा दी है।