गोपालगंज के तीन बीडीओ पर गिरी गाज, कार्य में शिथिलता को लेकर 5000 का लगा जुर्माना
गोपालगंज जिले के राशन कार्ड के आवेदन लेने की प्रक्रिया में शिथिलिता बरतने के आरोप में सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास ने गाज गिराया है और तीनो बीडीओ पर पांच-पांच हजार रुपए का अर्थदंड लगा दिया है। एसडीएम ने जुर्माने की राशि को अविलंब जमा करने का स्पष्ट निर्देश दिये है।
सदर एसडीओ ने बताया कि बैकुंठपुर, सिधविलया व बरौली के बीडीओ के ऊपर यह अर्थदंड लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रखंडों में राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लेने में शिथिलता बरती गई है। इसकी शिकायत मिलने पर इन प्रखंड विकास पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि पूर्व में जिले के सभी प्रखंडों के आवेदक सदर एसडीओ कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा कर रहे थे। इससे आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। उनकी परेशानी को देखते हुए सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान बैकुंठपुर, सिधविलया व बरौली प्रखंडों में राशन कार्ड जमा करने में शिथिलता बरती जा रही थी। इसको लेकर इन प्रखंडों के बीडीओ के ऊपर अर्थदंड लगाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश एसडीओ ने दिया है।