गोपालगंज में पंचदेवरी के मचवां गांव में दस दिनों में खुलेगा नया स्कूल – पप्पू पाण्डेय
विधायक चले आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुचायकोट के विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कुईसा खुर्द पंचायत के गांवों का दौरा किया। क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान विधायक ने मचवां, दतपट्टी, विशुनपुरा, राजापुर, मिश्रौली, अहिरौली मुशहरटोली, कोईसा खुर्द भठवां खुर्द आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण ऑन द स्पाट किया। प्ररिभ्रमण के दौरान विधायक ने कुईसा खुर्द पंचायत में 30 चांपाकल दिया तो वहीं मचवां गांव में स्कूल नहीं होने को लेकर शिक्षा विभाग के प्रति कड़ी नराजगी जाहिर की। विधायक ने दस दिनों के अन्दर स्कूल खुलवाने का अश्वासन ग्रामीणों को दिया। स्कूल खुलने की बात सुन ग्रामीणों के खुशि का ठिकाना नहीं रहा। पंचदेवरी मुख्य सड़क से मानिक छापर गांव तक पीसीसी बनाने व भाठवां, हरिजन टोली में अपने मद से एक सामुदायिक भवन बनाने का अश्वासन दिया। दो दिनों के परिभ्रमण में विधायक ने पंचायत के एक एक लोंगो से मिल कर हाल जाना व समस्याओं का निदान किया।
इस मौके पर डा मुखि सिंह, अनुग्रह नरायण दूवे, अशोक गुप्ता, अजय मिश्र, श्याम विहारी पाण्डेय, हरेराम दूवे, मुन्ना मिश्र, प्रभुदयाल सिंह, सतीश चन्द्र मिश्र, सचिन्द्र सिंह, अजय कुशवाहा, अरविन्द दूवे, सुग्रीव बैठा, संजय मिश्र, मिथलेश राव, मुखिया रामसकल सिंह, कुशवाहा, शम्भू पाण्डेय, देवेन्द्र यादव सहित तमाम पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।