गोपालगंज में कुचायकोट के जलालपुर गांव से नाबालिग लड़की हुआ अपहरण
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। अपहृत लड़की का कोई भी सुराग नहीं मिलने पर उसके भाई के बयान पर घटना की कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार जलालपुर गांव की एक नाबालिग लड़की घर से नित्य क्रिया के लिए गांव के बाहर जा रही थी। इसी बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गांव के सुजीत प्रसाद को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।