इंग्लैंड में माल्या की प्रॉपर्टी फ्रीज, 4.5 लाख रुपयों में करना होगा गुजारा
भारत में बैंकों का 9000 हजार करोड़ रुपये कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में भगोड़ा घोषित किए गए विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन में मौजूद उनकी प्रॉपर्टी को वहां की एक अदालत ने फ्रीज कर दिया है. साथ ही, उनके खर्च की लिमिट भी 4.5 लाख रुपयों में तय कर दी गई है. नए फैसले के तहत माल्या अब हर सप्ताह 6,700 डॉलर (करीब 4.5 लाख रुपए) ही खर्च कर पाएंगे.
गौरतलब है कि लंदन की कोर्ट ने भारतीय अदालत के फैसले को मानते हुए यह ऑर्डर दिया है बैंकों के अनुसार, माल्या ब्रिटेन में कम से कम 3 प्रॉपर्टीज, कारों और अन्य कीमती चीजों का मालिक है.
लंदन की कोर्ट में चल रहा है मामला
माल्या के प्रत्यर्पण (एक्स्ट्राडीशन) केस की सुनवाई भी लंदन वेस्टमिंस्टर अदालत में चल रही है. कोर्ट ने 4, 5, 6, 7, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई निश्चित की थी. डिफेंस समाय के अनुसार, 24 दिसंबर को फैसले की सुनवाई होगी. माल्या पर भारत के 17 बैंकों के 9,432 करोड़ रुपए बकाया हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़कर फरार हो गया था. भारत ने ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण की रिक्वेस्ट की थी.
भारतीय बैंकों का माल्या पर बकाया
एसबीआई 1600 करोड़ रुपए, पीएनबी 800 करोड़ रुपए, आईडीबीआई 800 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ इंडिया 650 करोड़ रुपए, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 430 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 410 करोड़ रुपए, यूको बैंक 320 करोड़ रुपए, कॉर्पोरेशन बैंक 310 करोड़ रुपए, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर 150 करोड़ रुपए, इंडियन ओवरसीज बैंक 140 करोड़ रुपए, फेडरल बैंक 90 करोड़ रुपए, पंजाब एंड सिंध बैंक 60 करोड़ रुपए, एक्सिस बैंक 50 करोड़ रुपए.