गोपालगंज के भोरे के करमासी गांव से रहस्यमय ढंग से किशोर गायब
गोपालगंज जिला के भोरे थाने के करमासी गांव से एक किशोर रहस्यमय ढ़ंग से गायब हो गया है। मोबाइल पर एक कॉल आने के बाद से ही वह लापता है। इस मामले को लेकर परिजनो ने थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस लापता किशोर की तलाश में जुट गयी है।
बताया जाता है कि भोरे थाने के करमासी गांव निवासी 16 वर्षीय मुरारी सिंह के मोबाईल फोन पर शनिवार को उसके बगहवां गांव के एक दोस्त का कॉल आया था। दोस्त ने उसे कुकुरभुंका गांव में होने वाले शादी समारोह में आने के बारे में पूछा था। शनिवार की रात मुरारी सिंह खाना कर सोने गया। सुबह जब परिजनों को पता चला कि वह अपने बिस्तर पर नहीं है। इसी बीच उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ हो गया। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। जिसमें परिजनों ने उसके दोस्त के ऊपर ही शक जाहिर किया है। साथ ही किसी अनहोनी की आशंका भी जतायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।