गोपालगंज में शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर युवको ने मां-बेटे को मारा चाकू
गोपालगंज नगर थाने के बनकटा जागीरदारी गांव में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर कुछ युवकों ने मां-बेटे को चाकू मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गये। मां की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है। इस मामले को लेकर तीन युवकों के युवकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम बनकटा जागीरदारी गांव के रामाशीष चौहान की पत्नी सुभावती देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी उनका बेटा संदीप चौहान वहां बदहवासी में भागता हुआ आया। पूछने पर उसने बताया कि गांव के ही राहुल चौहान, रंजय चौहान और मिथुन चौहान उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। नहीं देने पर चाकू मारने की धमकी देते हुए पीछे से आ रहे हैं। इतने में ही उक्त तीनों युवक उसके दरवाजे पर पहुंचे और संदीप चौहान को चाकू मार दिया। बेटे को बचाने गयी मां को भी आरोपियो ने चाकू मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जाते जाते युवकों ने सुभावती देवी के गले से सोने की चेन भी छीन ली। दोनों घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया,जहां के डॉक्टरों ने शुभावती की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी प्रारम्भ कर दी है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।