गोपालगंज के सेमरा गांव के समीप बेहोशी की हालत में मिला 26 वर्षीय युवक
गोपालगंज नगर थाना के सेमरा गांव के प्राइमरी स्कूल में उचकागांव थाना के बथुआ बाजार के रहने वाले एक युवक को बेहोशी की हालत में थावे थाना और नगर थाना के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा इसका इलाज चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के रहने वाले शेख बाबूज़ान के 26 वर्षीय पुत्र शेख करीम सेमरा गांव के प्राइमरी स्कूल के समीप बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने देखा। बेहोशी की हालत में देखते ही ग्रामीणों ने थावे थाना को पहले सूचना दिया। सूचना मिलते ही थावे थाना घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोशी के हालात में युवक को देखा। बेहोशी की हालत में देखने के बाद युवक को अपने कब्ज़े में लेते हुए थाना क्षेत्र की सीमा की पहेली में कुछ देर उलझी रही।
फिर ग्रामीणों ने थावे थाना को बताया कि यह गांव नगर थाना अंतर्गत में पड़ती है। जिसके बाद थावे थाना ने नगर थाना को सूचना दिया। नगर थाना को सूचना मिलते ही थावे थाना से सहयोग करने को कहा, तब थावे थाना ने शेख करीम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शेख करीम का ईलाज़ चल रहा है।