उर्दू और बांग्ला शिक्षको की नियुक्ति 1 से 10 फ़रवरी के बीच !
बिहार की नई सरकार ने उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की भर्ती के काम को तेज कर दिया है. ख़बर है कि इन शिक्षकों की भर्ती एक से दस फरवरी के बीच कैंप लगा कर की जाएगी.
शिक्षा विभाग इस बारे में शीघ्र ही जिलों को आदेश जारी करेगा. शिक्षकों की भर्ती जिला और प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर किया जायेगा. उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की कुल 17 हजार रिक्तियां है जिन पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्देश दिया जा चूका है. यह नियुक्तियां एक से दस फरवरी के बीच कैम्प लगा कर की जायेगी. उन्होंने जानकारी दी कि उर्दू शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद प्रारंभिक स्कूलों में खाली है.