गोपालगंज के बैकुंठपुर में पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला, पति घायल
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव में परिवारिक विवाद में पत्नी संजू देवी ने अपने पति गोलू साह को चाकू मार दिया। चाकू लगने से पति बुरी तरह से घायल हो गया, घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने पति को बैकुण्ठपुर के स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज कल रहा है।
जानकारी के अनुसार संजु देवी का झगड़ा लगभग दो सालो से चलता आ रहा है। संजु देवी का पति गोलु साह बाहर मे मजदूर का काम करता है और संजु देवी जीविका विभाग मे काम करती है। संजु देवी जगदीशपुर, बसहां और राजा पट्टी कोठी मे जीविका मे सीयेम के पद पर काम करती है। पत्नी संजू देवी का काम करना पति गोलु साह को बुड़ा लगता है साथ ही साथ गोलु साह का अपने पत्नी पर आरोप है की उसके द्वारा कमाई गयी राशी को उसकी पत्नी अपने माईके भेज देती है वही पत्नी संजू देवी का कहना है की मेरे पति गोलु साह हमको कमाई का एक भी पैसा नही देते है, जिसके वजह से उन्हें जीविका मे काम करना पड़ता है। आज से तीन माह पहले बैकुण्ठपुर थाने मे दोनो ने एक दुसरे के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करा रखी है। प्राथमिकी दर्ज़ करने बाद भी जब हालत नहीं बदला तब संजु देवी ने अपने पति का घर छोड़ अपने माँ के घर रहने लगी थी। आज जब जीविका समूह के कार्य के सम्बन्ध में वह अपने पति के गांव पहुची तब उसकी सास ने उसे खरी खोटी सुनने लगी एवं उसके पति एवं सास मिलकर उसपर किसी दुसरे के साथ अवैध सम्बन्ध होने को लेकर उसपर कटाक्ष करने लगे। यह बात जब पत्नी संजू देवी को नागवार गुजरी और जब उससे बर्दाश्त नहीं हुआ तब उसने पास में रखे चाकू से अपने पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसका पति बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बैकुण्ठपुर के स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। स्थिति बिगड़ते देख पत्नी संजू देवी मौके पर से फ़रार हो गयी।