गोपालगंज के बैकुंठपुर में ए एन एम ने किया टीकाकरण का बहिष्कार
अपनी मांगों के समर्थन में दो नवंबर से हड़ताल पर अड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर की एएनएम ने बुधवार को टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया तथा अस्पताल परिसर में जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी महिला कर्मियों का कहना था कि समान कार्य के लिए उन्हें समान वेतन का लाभ मिलना चाहिए। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बहिष्कार करती रहेंगी। संविदा पर बहाल एएनएम नें नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बाधित करते हुए कोल्ड चैन रूम में तालाबंदी कर दी। जिससे वैक्सीन हेल्थ सब सेंटरों पर नहीं पहुंच सका। आक्रोशित एएनएम की मांग थी की संविदा शब्द हटाया जाए। प्रत्येक ग्यारह माह पर अनुबंध विस्तार की प्रक्रिया खत्म की जाए तथा बढ़े हुए वेतन मान 27300 के प्रभाव से उन्हें भुगतान किया जाए।
हड़ताल के कारण जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेने वाले शिशुओं का टीकाकरण नहीं हो सका वही आंगनबाड़ी केंद्रों व हेल्थ सब सेंटरों पर होने वाली नियमित टीकाकरण भी पूरी तरह बाधित रही। धरना-प्रदर्शन पर बैठी एएनएम ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने कई बार उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे हड़ताल पर जमी रही।
धरना-प्रदर्शन व बहिष्कार कार्यक्रम में एएनएम सिंपल कुमारी, रीना कुमारी, नीतू कुमारी, रूनु कुमारी समेत अन्य कई एएनएम शामिल थी।