शिवहर

भाजपा के चुप्पी सें बढ़ रहा है जनआक्रोश – रवि वर्मा

शिवहर: संघर्षशील युवा अधिकार मंच के महासचिव रवि वर्मा ने रेलवे के मुद्दे पर भाजपा पर बड़ा हमला बोला हैं उन्होने कहा है युवा के दम पर केन्द्र के सत्ता में आने वाली भाजपा शिवहर के युवाओं के सवाल का जवाब नही दे कर अपना अहंकार दिखा रही हैं.याद रहें यही अहंकार कभी क्रांग्रेस में था.जो आज सत्ता से बेदखल हैं.कहा विगत आठ वषों से शिवहर में भाजपा सांसद है और केंद में भी भाजपा की सरकार है और राज्य में एनडीए कि सरकार हैं इसके बावजुद रेल परियोजना का स्थगित हो जाना दुखद है.

श्री वर्मा नें भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ़ बुलेट ट्रेन चलाने की बात की जा रही है और दूसरी ओर शिवहर में रेल परियोजना को स्थगित किया जा रहा है ये शिवहर के साथ कैसा सौतेला व्यवहार है जो समझ से परे है. उन्होने शिवहर भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता के उस बयान का निंदा किया हैं जिसमे उन्होने रेल आंदोलन के जाति से जोड़ दिया था.कहा ये भाजपा के तुक्ष मानसिकता को दर्शाता हैं.इस बयान के लिए उन्हे शिवहर के युवाओं सें माफी मांगना चाहिए. कहा अगड़ी जाति और पिछड़ी जाति कर के युवा के एकता का नही तोड़ा जा सकता शिवहर के युवा चट्टान की तरह एकजुट हैं. शिवहर के युवा समझदार हैं जातिवादी नेता के झांसे में नही आने वाले हैं अब रेल के लिए निर्णायक क्रांति हो कर रहेगा.कहा श्री गुप्ता का बयान आना ओक्षी राजनीति को दर्शाता हैं. इससे ये साफ़ हो रहा है की शिवहर के विकाश से उनका कोई लेना देना नहीं है उन्हें तो सिर्फ़ भाजपा के विकास से मतलब है.कहा भाजपा रेल के मुद्दे पर यूँ ही खामोश रही तो मजबूर होकर संघर्षशील कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.क्योकि पूरा शिवहर इन्तजार कर रहा हैं रेल के मुद्दे पर सांसद और भाजपा के बयान का.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!