शिवहर रेल लाईन परियोजन का क्रियान्वयन हुआ स्थगित, सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा
शिवहर: बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाईन परियोजना के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया गया हैं. ये जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुआ हैं. दरअसल आरटीआई कार्यकत्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने रेल मंत्रालय भारत सरकार से 20-5-2017 को लोक सूचना पदाधिकारी रेल मंत्रालय भारत सरकार से आरटीआई आवेदन लगा कर पूछा था बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाईन के भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति क्या हैं. केन्द्र सरकार (रेल मंत्रालय) के द्वारा राज्य सरकार को कब आदेश दिया गया था भूमि अधिग्रहण के लिए जिसका बिहार सरकार का क्या जवाब आया. इस रेल लाईन का रूट चार्ट भी उपलब्ध कराए. कहाँ कहाँ स्टेशन और हाँल्ट बनने वाला हैं. इस रेल लाईन परियोजना में अब तक खर्च हुए 24 करोड़ किस मद में खर्च किया गया हैं.इस आवेदन को रेल मंत्रालय भारत सरकार नें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण पूर्व मध्य रेलवे महेन्द्रुघाट पटना को हस्तांत्रित कर दिया था.जिसके बाद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण द्वारा आवेदन को उप मुख्य इंजीनियर निर्माण सह लोक सूचना पदाधिकारी पूर्व मध्य रेलवे रक्सौल के पास भेज दिया गया था..इस बीच 30 तीन के अन्दर मे सूचना न प्राप्त होने पर आवेदन ने अपीलीय प्राधिकार रेल मंत्रालय के पास प्रथम अपील का आवेदन यथा शीध्र सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था.जिसके बाद करीब 5 महीना बाद एल पी शर्मा उप निदेशक निर्माण 11 रेलवे बोर्ड द्वारा सूचना उपलब्ध कराया गया हैं.जिसमें बताया गया हैं मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाईन परियोजना को 2006 -07 के रेलवे बजट में शामिल किया गया था. इस परियोजना के 1006.75 करोड़ रूपए के डिटेल्ड एस्टिमेट के जांच के सिससिलें में सक्षम प्राधिकारी नें परियोजना के नकारात्मत प्रतिफल दर ROR एवं आसन्न क्षेत्र में उपलब्ध रेलवे मार्ग के मद्देनजर परियोजना के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया हैं.
अब सवाल उठना शिवहर सांसद की पार्टी की सरकार केन्द्र और राज्य में होने के बाबजूद ऐसा क्या हुआ शिवहर के युवा संगठन से जुड़े समाजसेवी स्थानिय सांसद के प्रतिक्रिया का इन्तजार कर रहें हैं.
संधर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा सूचना से स्पष्ट हैं अब तक इस मुद्दे पर शिवहर के लोगो को गुमराह किया जाता रहा हैं.लेकिन अब समय आ गया है रेल के लिए निर्णायक आंदोलन करने का.उन्होने इस मुद्दे पर जिले के युवाओं से एकजुट होने का अनुरोध किया हैं कहा अब आंदोलन तेज किया जाएगा.