गोपालगंज

गोपालगंज: तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को रिश्वत के आरोप में डीएम ने किया बर्खास्त

गोपालगंज जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मनीष कुमार, तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा ), कुचायकोट को रिश्वत लेने के आरोप से काट रहे कारावास के कारण भूतलक्षी प्रभाव से रद्द करते हुए इनकी सेवा को समाप्त कर इन्हें बर्खास्त कर दिया  है .

मामले के बारे में आपको बताये की मनीष कुमार को दिनांक 23.12.2016 में 20000 हजार रुपये की राशि घुस के रूप में लेते हुए निगरानी विभाग ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा था . रिश्वत के आरोप के लिए कुमार को गिरफ्तार कर केद्रीय कारागार मुजफ्फरपुर में न्यायिक हिरासत में रखा गया  और आईपीसी 1988 के तहत आरोप दर्ज किया गया .

ग्रामीण विकास विभाग पटना से दिनांक 31.07.2017 के द्वारा प्राप्त निदेश पर मनीष कुमार से स्पष्टीकरण की माग की गयी थी . परन्तु उनका जवाब नही देने ,निगरानी के धावा दल द्वारा उन्हें रंगे हाथ पकड़ने व 23 दिसम्बर 2016 से लगातार कारावास में रहने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा उनके सेवा को समाप्त कर दिया गया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!