दानापुर में मिड-डे मील से 73 बच्चे बीमार !
दानापुर: मिड-डे मील खा कर बच्चों के बीमार होने का एक और मामला सामने आया हैं. दानापुर के दियारा के हवासपुर डेरा के प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील का विषाक्त भोजन खाने से 73 बच्चे बीमार हो गए. सभी बीमार बच्चो को दानापुर अनुमंडल अस्पाताल में भर्ती कराया गया है. गांववालों के मुताबिक मिड डे मील में छिपकली मिली थी.
बताया जा रहा हैं कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चे अपने घर चले गए थे. मगर कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टियाँ होनी शुरू हो गयी. हालत ख़राब होता देख बच्चों को पहले दियारा में ही प्राथमिक इलाज शुरू की गयी. मगर बच्चों की हालत और ख़राब होने के कारण उन्हें दानापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय राज्य मंत्री और इलाके के सांसद रामकृपाल यादव देर रात बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे. मगर वहां की हालत देख कर वह भड़क गये. बच्चों का वहां इतनी ठंड में बेड के बिना ही इलाज किया जा रहा था.
उन्होंने अस्पताल कि व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा की ऐसे बिना बेड के इतनी ठंड में बच्चों की इलाज कैसे होगा? उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीँ बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक सिंह ने बताया कि सभी बच्चे बिल्कुल ठीक हैं.
साथ ही इलाज में लापरवाही पर दानापुर के एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी.