गोपालगंज सदर अस्पताल में रंगे हाथ बच्चा चुराते पकड़ी गई महिला, हुई गिरफ्तार
गोपालगंज सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक एक डेढ़ साल के बच्चे का गायब होने का मामला सामने आया.
बताया जाता है की मांझा थाना क्षेत्र के निवासी मिंटू जय सिंह की पत्नी पिछले एक सप्ताह से सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में भर्ती है. इसी क्रम में मिंटू जय सिंह की बहन रिंकी देवी अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ अपनी भाभी से मिलने सदर अस्पताल पहुंची थी. शाम करीब 5:00 बजे के आसपास एक महिला ने रिंकी देवी के बेटे को खेलाने के बहाने बाहर लेकर निकल गई. थोड़ी ही देर बाद जब रिंकी देवी को ये एहसास हुआ की उनका बेटा वहाँ पर नहीं है. रिंकी देवी तुरंत लेबर वार्ड से बाहर निकल कर अपने बेटे को खोजने लगी. तभी उन्होंने देखा की एक महिला उनके बेटे को लेकर सदर अस्पताल के गेट से बाहर निकल रही थी. यह देख रिंकी देवी तुरंत उसके पीछे दौरी और शोर करने लगी. रिंकी देवी ने उस महिला का पीछा कर मौके पर बच्चे के साथ महिला को पकड़ लिया. शोर शराबा सुन असपताल में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड सुभाष राम मौके पर पहुँच उक्त महिला के साथ पूछताछ की एवं साथ ही साथ इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को भी दे दिया. सूचना पाकर नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त महिला चोर को अपने हिरासत में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर महिला चोर से पूछ ताछ कर रही है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है की यह महिला बच्चे चुराने के किसी गिरोह का हिस्सा भी हो सकती है. गिरफ्तार महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी कुसुम देवी के तौर पी हुई है.