गोपालगंज भाजपा की तरफ़ से स्वतंत्रता दिवस पर जिला वासियों को शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी के गोपालगंज सांसद जनक राम ने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सांसद जनक राम ने बधाई संदेश में कहा कि इस दिन हम उन आजादी के सभी लम्हों को याद करते है जो स्वतंत्रता सेनानी, वीर जवान देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए और उनके जज्बे तथा वीरता को प्रणाम करते है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को इस दिवस की शुभकामनाएं और बधाई। यह दिन देशभक्ति से ओतप्रोत है, इसलिए नए भारत के लिए संकल्प करें एवं भ्रष्टाचार, जातिवाद, गंदगी और सांप्रदायिकता को भारत से निकालने का कृत-संकल्प करके स्वतंत्रता प्राप्ति जैसी सिद्धि प्राप्त करें।