शिवहर

युवक ने एसपी से कहा, मेरा कोई अपहरण नही हुआ था

शिवहर(तरियानी):- थाना क्षेत्र के नरवारा गांव निवासी स्व. सुखदेव प्रसाद सिंह के अपहृत पुत्र अमित कुमार ने एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा को कहा कि सर मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था. मैं अपने रिश्तेदार के यहां गया था. इसी दौरान मेरी मां शैल देवी ने कुछ लोगों के कहने पर मेरी अपहरण होने की शिकायत तरीयानी थाना में कर दी थी. जिस शिकायत के आधार पर तरियानी थाना कांड संख्या 129/17 दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी.इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की छापामारी के डर से अमित कुमार ने एसपी के कार्यालय पहुंचा. जहां उसने एसपी के समक्ष कहा कि सर मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था. हम मुजफ्फरपुर अपनी मौसेरी बहन के घर चला गया था डर के कारण यहां परिवार वाले मेरे साथ मारपीट करते थे. अमित ने अपने बड़े भाई संजीव कुमार उर्फ पप्पू एवं अनुज कुमार सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं परिवार से नाराज होकर घर से चला गया था.वही अपहृत अमित कुमार सिंह ने यह भी बताया कि मैं अपने हिस्से की जमीन विनोद साह को 4 कट्ठा बेचा था आठ लाख में जिसका पैसा मैं अपने खाते में रखे हुए हूूं.

आपको बताते चले कि तरियानी थाना कांड संख्या 129/17 के दर्ज प्राथमिकी में अमित की मां शैल देवी ने कहा है कि मेरा पुत्र अमित कुमार सिंह उर्फ चंदन जो मंदबुद्धि का है.उसको ग्रामीण विनोद साह, पिता- स्वर्गीय भुवनेश्वर साह; विनय कुमार सिंह, पिता- स्वर्गीय कृष्ण मुरारी सिंह; अमन कुमार, पिता-जवाहरलाल साह; सुबोध मिश्रा, पिता-लक्ष्मी मिश्रा;सभी नरवारा थाना तरियानी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पुत्र को घर से बुलाकर ले जाया गया और गायब कर दिया गया है. अमित कुमार सिंह से दिनांक 17 जुलाई 2017 को शिवहर निबंधन कार्यालय में 4 कट्ठा जमीन विनोद कुमार साह ने रजिस्ट्री करवा लिया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा के निर्देश पर अमित कुमार सिंह उर्फ चंदन को न्यायालय में 164 का बयान कराने के लिए मामले के अनुसंधानकर्ता दयाशंकर साह ले गये हैं. पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने अमित का कोर्ट में बयान होने से पहले किसी को मिलने नहीं देने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!