गोपालगंज के फुलवरिया में आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओ ने फुका सीएम का पुतला
सूबे में बदलते राजनीतिक समीकरण से आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओ का आक्रोश फुट पड़ा तथा सैकड़ों की संख्या में फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर नारेबाजी शुरू कर दी. जिससे पूरे प्रखंड पर अफरा-तफरी मच गया. साथ ही प्रखंड कार्यालय में बैठे बाबू कार्यालय छोड़कर भाग निकले. राजद कार्यकर्ता प्रखंड परिसर में जगह-जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का होल्डिंग बैनर को फाड़ चीड़ कर आग के हवाले कर दिये. वही मीरगंज-समउर हाइवे के माड़ीपुर नहर पुल पर पहुचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर विरोध जताया.
आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओ का कहना था कि नीतीश कुमार पहले अपने को कमजोर समझ कर राजद के साथ महागठबंधन के आधार पर सरकार बना लिया. लेकिन बाद में उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पीठ पीछे चाकू घोप दिया. नीतीश कुमार ने जिस तरह से रातों रात पैतरा बदला है इसके लिए जनता माफ नहीं करेगी. नीतीश कुमार ने जो दगाबाजी राजद के साथ किया है. इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बिहार की जनता ने लालू यादव के नाम पर महागठबंधन को पाँच साल के लिए जनादेश दिया था. लेकिन नीतीश कुमार अंदर ही अंदर राजद के साथ विश्वास घात करते रहे. इधर राजद को साथ मिलकर सरकार चलाते रहे तथा उधर भाजपा के साथ सेटिंग करने में लगे रहे. जब पूरा मामला तय हो गया तो नीतीश कुमार ने रातो रात इस्तीफा देकर राजद के साथ विश्वासघात किया.
फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय पर राजद कार्यकर्ताओ के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने पूरे मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारीयो को दिया. जिसके बाद हथुआ अनुमंडल के मीरगंज, हथुआ, श्रीपुर सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस बल फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को तैनात कर दिया गया।