वेंकैया नायडू के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार
वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद उनके मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया गया है. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है. साथ ही, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फेरबदल की जानकारी दी है. मालूम हो कि उपराष्ट्रति पद का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वेंकैया नायडू ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वेंकैया के पास केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और आवासीय एवं शहरी मामलों के 2 मंत्रालय थे.
सोमवार को NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर वेंकैया के नाम की घोषणा की गई थी. BJP भाजपा संसदीय बोर्ड ने एक बैठक में नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना. UPA ने महात्मा गांधी के पौत्र व रिटायर्ड IAS अधिकारी गोपालकृष्ण गांधी को इस पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. संख्याबल के हिसाब से उपराष्ट्रपति पद पर वेंकैया का चुना जाना लगभग तय है. NDA के सभी दलों ने वेंकैया की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.