गोपालगंज

गोपालगंज :थावे प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर डी एम राहुल कुमार ने की बैठक

गोपालगंज जिले में थावे प्रखंड के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर डी एम राहुल कुमार की अध्यक्षता में  शानिवार के दिन बैठक की गई । बैठक में मुखिया, पंचायत सचिव, विकास  मित्र, वार्ड सदस्य ,सहित प्रखण्ड कर्मी शामिल हुए । बैठक के दौरान डी एम ने कहा कि थावे प्रखंड को बहुत पहले ओडीऍफ़ घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद भी प्रखंड के सभी पंचायतों में शौचालय बनने की गति काफी धीमी है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे पंचायत है जहाँ शौचालय का निर्माण हो चूका है परन्तु उनका प्रयोग नहीं हो पा रहा हैं। उन्होंने कहा की जहाँ भी शौचालय बन चूका है वहाँ के लाभुकों को शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। परिवार बढ़ने पर शौचालय की संख्या में बढ़ोतरी भी की जायेगी । यह काम सतत व निरंतर प्रक्रिया में है।

जिलाधिकारी ने लोगो को जानकारी देते हुए कहा की यदि  किसी के पास शौचालय बनाने के लिए भूमि नहीं है  तो उनके लिए  ग्राम सभा से पारित करा कर नजदीक में ही सरकारी भूमि पर सार्वजानिक सामुदायिक शौचालय बनाया जायेगा। यह सौचालय वही उपयोग करेंगे जिसके पास भूमि नहीं है। बैठक के दौरान 11 पंचायत के मुखिया में से सिर्फ दो पंचायत एकडेरवा और धतीव् ना की मुखिया मौजूद थी जिसको लेकर डी एम ने नराजगी जताई। उन्होंने जिला स्वक्षता कोऑर्डिनेटर संजय बैठा से  पंचायत वार, ग्राम वार और वार्ड वार रिपोर्ट की मांग की। बैठक के दौरान कोई भी आंकड़ा सही तरीके से नहीं पेस की गई जिसको लेकर डी एम ने काफी नाराजगी जताई और बिच में ही बैठक छोड़ चले गए।मौके पर डी डी सी दयानंद मिश्रा, बरिय उप समाहर्ता  डि पी शाही , एस डी ओ शैलेन्द्र कुमार दास, बी डी ओ मीनू कुमारी, सी ओ अनिल भूषण, प्रमुख सोनाली कुमारी, बी इ ओ विद्या शंकर द्विवेदि, पी ओ करण कुमार, सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!