गोपालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान कार एवं बाइक समेत 900 बोतल शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
बिहार में पूर्णरूप से शराब बंदी के बाद से शराब तस्कर शराब से मोटी रकम कमाने के लालच में दुसरे राज्य से बिहार में चोरी चुपके अवैध रूप से शराब ला कर बेचने के लिय अमादा है. इसी कड़ी में कुचायकोट पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान एक हरयाणा नम्बर वैगनआर कार से 900 बोतल देसी शराब जब्त की साथ ही एक बिना नम्बर के हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
बताया जाता है की एसपी रविरंजन को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुचायकोट थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ सिसवा रोड पर भठवा गाँव के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान वहाँ से हरयाणा नम्बर वैगनआर कार HR 26 BA 8410 गुज़री साथ ही साथ एक बिना नम्बर के हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल भी थी. शक के बिनाह पर दोनों गाडियों को पुलिस ने रोका और गाडी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाडी से 900 बोतल देसी शराब के बरामद हुए. पुलिस ने शराब समेत कार एवं मोटर साइकिल को जब्त कर लिया साथ ही साथ कार में सवार दो तस्कर को एवं मोटर साइकिल सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की पहचान जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गाँव निवासी स्व० नथुनी सिंह का 45 वर्षीय पुत्र बिन्द्य सिंह सिंह, गुलौरा गाँव निवासी बैजनाथ सिंह का 31 वर्षीय पुत्र रामेश्वर सिंह, स्व० जुगल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विजय सिंह के तौर पर हुई है.