NDTV के मालिक प्रणय रॉय के घर पड़ा CBI का छापा, पत्नी समेत केस दर्ज
जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और NDTV के को-फाउंडर और एग्जीक्यूटिव को- चेयरपर्सन प्रणय रॉय के आवास पर CBI का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि CBI ने देर रात प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के दिल्ली और देहरादून के आवास पर छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि यह मामला बैंक को हुए नुकसान से जुड़ा है। इस मामले में एक FIR भी दर्ज हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक के NDTV बैंक लोन का डिफॉल्टर है। बताया जा रहा है कि इस ग्रुप ने कथित तौर पर 42 करोड़ का लोन किसी कंपनी के जरिए ICICI बैंक से लिया था।
प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन का आरोप है। इस मामले में CBI प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय से इस मामले में भी पूछताछ कर रही है। प्रणय रॉय के घर CBI छापे को लेकर BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा है कि कानून का डर जरूरी है और ये सब पर लागू होना चाहिए फिर चारे आप कोई भी हो।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर NDTV के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय का ये नोटिस NDTV के प्रमोटर प्रणय रॉय, राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था।