देश

70 करोड़ के सांपों के ‘जहर’ के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में दो शख्स गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुरक्षा एजेंसियों ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से पास से 70 करोड़ कीमत का सांप का विष भी बरामद किया गया है. पिछले 8 महीनों में 250 करोड़ से ज्यादा कीमत के विष को जब्त किया जा चुका है.

बताया जा रहा है कि सांप के विष की तस्करी काफी बढ़ गई है. एसएसबी और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई. पश्चिम बंगाल के बत्तासी और पानीटंकी के बीच तस्करों की धरपकड़ की गई.

एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया है कि बिहार सीमा से सटे बत्तासी और पानीटंकी इलाके में दो तस्करों के आने की खबर मिली थी. ये लोग सांप के विष को जार में भरकर नेपाल ले जाने के फिराक में थे. इसी दौरान बत्तासी और पानीटंकी के बीच दोनों तस्करों को दबोच लिया गया. ये दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनके पास दो जार थे. एक जार में तरल विष और एक में विष का पाउडर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!