देश

लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर सेक्स रैकेट चलाने वाला बीजेपी नेता हिरासत में

मध्य प्रदेश बीजेपी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। सूबे के नेताओं पर ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है जिसके बाद से पार्टी की मुश्‍किलें बढ़ गयी है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो साइबर पुलिस ने राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। मामले को लेकर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी को आठ साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।   खबरों के अनुसार इनके चंगुल से महाराष्ट्र और मेघालय की चार लड़कियों को भी छुड़ाया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश साइबर सेल को शिकायत मिली थी कि भोपाल में ऑनलाइन वेबसाइट के माध्‍यम से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह लोग वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से ऑनलाइन बुकिंग कराते थे और उन्हें लड़कियां सप्लाई करते थे। रैकेट में शामिल लोगों ने शहर के पॉश इलाके के अरेरा कॉलोनी के अशोका सोसायटी को अड्डा बनाया था और वहीं से अपने काम को अंजाम देते थे। पुलिस ने वहां छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।   पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि गिरोह के लोग अलग-अलग वेबसाइट खासकर नौकरी से संबंधित वेबसाइट से डाटा लेकर लड़कियों का बायोडाटा खंगालते थे और उन्हें फोन कर नौकरी का झांसा देकर भोपाल बुलाने का काम करते थे। उन लड़कियों को रिसेप्शन, कॉल सेंटर, ब्यूटी पार्लर समेत प्राइवेट सेक्टर की कई नौकरियों का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे और उनसे गलत काम करवाना शुरू कर देते थे।   पुलिस ने बताया कि जिस वेबसाइट के माध्‍यम से यह लोग गोरखधंधा चलाते थे वह दिल्ली में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इस गोरखधंधे का सरगना सुभाष नाम का शख्स है जो फरार है जबकि गिरफ्तार एक शख्‍स मध्य प्रदेश बीजेपी एससी मोर्चा का मीडिया प्रभारी है।   आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में मध्य प्रदेश बीजेपी आईटी सेल के नेता को आंतकवाद निरोधी दस्ते ने जासूसी कांड में गिरफ्तार किया था। इस मामले में ध्रुव सक्सेना समेत 11 लोगों को पुलिस ने दबोचा था। उन पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के भी आरोप थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!