बिना रिमोट के चिप से पेट्रोल चोरी हो सकता है तो EVM से छेड़छाड़ क्यों नहीं – अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की बात कही है. शुक्रवार को लखनऊ के सात पैट्रोल पंपो में चिप द्वारा पैट्रोल की चोरी की वारदात सामने आने के बाद उन्होंने ईवीएम में होने वाली छेड़छाड़ को लेकर सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी ऐसा हो सकता है. अखिलेश ने लिखा कि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा’
जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 29, 2017
दरअसल यूपी चुनावों में हार के बाद अखिलेश यादव ने भी ईवीएम पर शंका जताई थी लेकिन अब लगता है कि वे इस मुद्दे को आगे ले जाना चाहते हैं. उनसे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में लेकर गई हैं.
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगा चुके हैं और दिल्ली में एमसीडी चुनावों के हार के बाद भी उनकी पार्टी अपने स्टेंड पर कायम है.