गोपालगंज

गोपालगंज में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर तीन बच्चों समेत माँ को ससुराल वालों ने घर से निकला

गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव में एक 35 वर्षीय महिला भागमति देवी को ससुराल वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण तीन बच्चों के साथ घर से निकाल दिया.

बताया जाता है की जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी मकुंदन ठाकुर रोज अपने पत्नी को मारता-पीटता रहता था और काफी परेशान करता था. मकुंदन ठाकुर अपनी पत्नी के उपर दबाव डालता था की वह अपने मायके में बोलो कि वह मुझे मोटरसाइकिल दें. शादी के वक़्त मुझे दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिला तो अब मुझे चाहिए नहीं तो मैं तुमको और तीनों बच्चों को अपने घर नहीं रहने दूंगा. इतनी सी बातों को लेकर अपने पत्नी बागमती देवी को बराबर पीटता था.

रोज़ की तरह आज सुबह भी मकुंदन ठाकुर अपनी पत्नी को मारने पीटने लगा. लेकिन आज उसने सभी हद्द को पार करते हुए अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से बच्चों के साथ निकाल दिया. पति की पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना मायके वाले को दिया उसके बाद सूचना को पाकर मायके वाले सभी लोग पहुंच गए और घायल महिला को सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया साथ ही साथ इस घरना की सूचना गांव में सरपंच को दिया. घटना की सुचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुची. नगर थाने की सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय ने पीड़ित महिला का बयान लिया. महिला ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि हमें काफी दिनों से मेरे साथ मेरे पति एवं देवर सिकंदर ठाकुर ससुर मड़ई ठाकुर रुबी कुमारी, यह सभी लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट करते थे और बराबर दहेज में मोटरसाइकिल मांगते थे जो नहीं देने के बार मेरे साथ मारपीट कर तीन बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया मैं मजबूर औरत तीन बच्चों को लेकर कहां जाऊं पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है

2 thoughts on “गोपालगंज में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर तीन बच्चों समेत माँ को ससुराल वालों ने घर से निकला

  • Ajay yadaw

    Bina talak diye. Yani modi style me

    Reply
  • Md junaid Alam.

    तलक् तो आतंकवादी देते हैं ये नक्सली लोग हैं।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!