शहाबुद्दीन की अपील पर 11 मई को होगी सुनवाई, निचली अदालत से मिली है उम्रकैद
बिहार में सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा चर्चित तेजाब कांड में दायर अपील पर पटना हाईकोर्ट में अब 11 मई को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिये 11 मई की तिथि निर्धारित की है. मो. शहाबुद्दीन व अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति केके मंडल की खंडपीठ सुनवाई करेगी.
ट्रिपल मर्डर केस में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन बरी
फिलहाल पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उनपर दो युवकों को तेजाब से नहला कर मार डालने का आरोप लगा है. सीवान के इस बहुचर्चित मामले में निचली अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी है. इस आदेश को चुनौती देते हुए पटना हाईकोर्ट में अपील दायर की गयी थी. जिसपर 11 मई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है. इससे पहले शहाबुद्दीन को हाल में ही झारखंड की एक अदालत ने भी 28 साल पुराने मामले में बरी किया था. शहाबुद्दीन को हाल में ही भागलपुर से दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है.