शिवहर

शिवहर में सांसद और विधायक का पुतला दहन किया गया

शिवहर: संघर्षशील युवा अधिकार मंच के तत्वाधान में जिला के सैकड़ो युवा स्थानिय जीरो माइल चौक पर सांसद और विधायक का पुतला दहन कर बताया कि उनकी जनहित से जुड़े मुद्दों पर खामोशी अब बर्दास्त नही की जाएगी साथ ही ये बताने का कोशिश हुआ शिवहर की जनता का विश्वास अब स्थानिय जन-प्रतिनीधी में नही रह गया है ये अपने तरह का एक ऐसा अनोखा आंदोलन है जिसमे दो परस्पर बिपक्षी दल से सबंध रखने वाले सांसद और विधायक का एक साथ पुतला दहन किया गया.कहा की सांसद विधायक अब भी मौन रहे तो आंदोलन के अगले चरण मे उनका घेराव किया जाएगा तथा उनके आवास के सामने प्रदर्शन किया जाएगा मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा शिवहर के सांसद विधायक के उदासिन रवैया के कारण आज तक शिवहर मे डिग्री काँलेज,ब्लड बैक रेलवे,सरोजा सीताराम अस्पताल आदि मुलभूत की पूर्ती नही हो सकी हैं.वही संधर्षशील युवा अधिकार मंच पिछले दो बर्षो से शिवहर से डिग्री काँलेज ब्लड बैक सरोजा सीताराम अस्पताल और रेल के लिए आंदोलन कर रहा हैं.फिर भी सांसद विधायक इस पर मौन धारन किए हुए हैं आज मंच के द्वारा सांसद और विधायक का पुतला दहन किया गया है अगर मंच के 11 सूत्री मांग पर जल्द विचार नही किया गया तो यह जन-आंदोलन पटना से लेकर दिल्ली तक पहुँचेगा.वही मंच के महासचिव रवि वर्मा ने कहा की गंभीर मुद्दो पर सांसद और विधायक का मौन बताता है की इनको शिवहर के विकास से कोई वास्ता नही है.लेकिन अब जिला का युवा जाग गया है और अपने अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करेगा. वही मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा अगर सांसद विधायक गंभीर रहते तो जिले मे आज डिग्री काँलेज और रेल रहता दुर्भाग्य तो इस बाद का है शिवहर मे विपक्ष का भी आभाव है कोई सासंद विधायक के खिलाफ बोलने को तैयार नही है लगता है जैसे शिवहर मे पक्ष विपक्ष मे अघोषित समझौता हो विक्की गुप्ता ने कहा इतिहास गवाह जब जब युवा आगे बढ़ कर क्रांति का आगाज किया तक तक इतिहास बना है युवा का आगे आकर आंदोलन करना बताता है शिवहर मे परिवर्तन जरूर होगा रवि शंकर वर्मा ने कहा अगर सांसद विधायक जनहित के मुद्दे पर आगे भी मौन रहे तो मंच अगले इसके खिलाफ प्रचार करेगा.नवीन भाष्कर उर्फ नन्हे ने कहा शिवहर जिला मुलभूत सुविधाओ से वंचित है और हमारे जनप्रतिनिधि मौन है.जिले के सभी राजनीतिक पार्टी मौन है निश्चित रूप से दाल मे कुछ काला हैं मौके पर अध्यक्ष आदित्य कुमार,महासचिव रवि वर्मा,उपाध्यक्ष विक्की गुप्ता,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,रवि शंकर वर्मा,नवीन भाष्कर उर्फ नन्हे,हसरत अली,चंचल कुमार झा,वसीम अकरम,नीतीश सिंह, रौशन तिवारी,सत्यम कुमार,अवनीश मिश्रा,हरिशंकर कुमार,अवधेस सिंह,संजीव कुमार,पप्पू कुमार,नवीन सिंह,आनंद कुमार,पंकज कुमार,धन्नजय कुमार,के पी यादव,मो अनजार, जगरनाथ पासवान,शिवशंकर साह,अरूण कुमार,संतोष कुमार गुप्ता,सुभम कुमार,आनंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!