शिवहर मण्डल कारा में अचानक छापेमारी में तीन मोबाइल बरामद
शिवहर: शिवहर मण्डल काड़ा में अचानक हुई छापेमारी में जिला के बंदियों और बंदी रक्षकों में हड़कंप मचा रहा। आला अफसरों के पहुंचते ही जिला जेल में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने एक एक करके सभी वार्ड की गहनता पूर्वक तलाशी ली। डीएम तथा एसपी के सख्त तेवर से जेल कर्मी भी सहमे रहे । चेकिंग के दौरान जेल से 3 मोबाइल फोन को जप्त किया गया। जेलकर्मी , अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त प्रतिवेदन आधार पर प्राथमिकी दर्ज कीगई है। जब्त मोबाइल से उनके फोटो, बातचीत का रिकॉर्डिंग तथा वीडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है।मोबाइल धारकों को नामजद उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। मालूम हो कि अपराधी श्री नारायण सिंह,नीतीश सिंह सहित कई अन्य अपराधी मंडलकारा शिवहर में बंद है। इनके बीच वर्चस्व गिरोहबाजी की सूचना मिली इसके मद्देनजर प्रभारी काराअधीक्षक अनिल प्रसाद एवं जेलर सहित 100 से अधिक बलों के साथ सभी वार्डो की सघन तलाशी ली गई। एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के द्वारा जेल की सुरक्षा बल को दुगुना कर दिया गया है उन्होंने बताया कि ऐसी छापामारी लगातार चलेगी।जेल सुरक्षा में बीएमपी 16 की पूरी कंपनी तथा अ0नि0स0 मुसाफिर यादव की प्रतिनियुक्ति की गई है जेल में बाहर से मिलने वालों पर भी कड़ी निगरानी तथा जेल से बाहर से खाना मंगवाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।