दिल्लीदेश

केजरीवाल को बड़ा झटका, एलजी के आदेश के बाद वसूले जाएंगे 97 करोड़

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई मुसीबत में फंसते हुए दिखाई दे रहे है। दिल्ली के एलजी अनिल बैजल मे अपने मुख्य सचिव के आदेश दिया है कि केजरीवाल सरकार से 30 दिनों के अंदर-अंदर 97 करोड़ रूपए की वसूली की जाए। एलजी का ये आदेश सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा की गई जांच के बाद आया है।

एलजी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के चेहरे वाले विज्ञापन कोर्ट की गाइड लाइन के खिलाफ हैं और इन विज्ञापनों के जरिए दिल्ली सरकार ने जनता के पैसों की बर्बादी की है। गौरतलब है कि CAG ने अपनी रिपोर्ट में पिछले साल ये बात उठाई थी कि सरकार का विज्ञापन के लिए 526 करोड़ का बजट पार्टी के विज्ञापन पर ज़्यादा खर्च हो रहा है ना कि सरकार के कामकाज पर।

दरअसल दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का विज्ञापन बजट और विज्ञापन में दिए जा रहे संदेश केजरीवाल के सत्ता में आने यानी बीते दो साल से चर्चा में हैं। जिनको लेकर कोर्ट में भी मामला गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार की बनाई गई तीन सदस्यीय समिति को केजरीवाल सरकार के विज्ञापन का सारा मामला भेजा गया था। समिति ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जिस तरह और जिस तरह के संदेश विज्ञापन में दिए वह सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है इसलिए सरकारी खजाने से खर्च हुए पैसे आम आदमी पार्टी से वसूले जाएं।

गौरतलब है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव काफी निकट है ऐसे में एलजी द्वारा केजरीवाल सरकार के खिलाफ आदेश उनकी मुसीबतों में और इजाफा कर सकता है। वहीं एमसीडी चुनावों से ठीक पहले अब विपक्ष को भी दिल्ली के सीएम पर हमला करने का एक जोरदार मौका मिल गया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ये बेहद दुखद बात है जिस व्यक्ति को दिल्ली की जनता से सत्ता सौपी उसने ही सरकारी पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!