गोपालगंज में युवक की हुई ट्रेन से टक्कर, युवक जा पंहुचा अस्पताल
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के इटवा रेलवे ढाला को पार करने के क्रम में मोटर साइकिल ट्रेन से जा टकराई. जिससे मोटर साइकिल सवार 22 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ से युवक को सिवान रेफर कर दिया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है की सिवान जिला के बढ़हरिया थाना क्षेत्र के नाबिहता गाँव निवासी मोहन गद्दी का 20 वर्षीय पुत्र इम्तेयाज़ अली गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गाँव में कार्यरत है. इम्तेयाज़ अपने किसी काम के सिलसिले में इटावा गाँव गया था. वापस आने के क्रम में जब युवक इटवा रेलवे ढाला पहुंचा तब वहां से सिवान से थावे सवारी गाडी गुज़र रही थी. युवक ने उसी क्रम में ढाला पार करने की कोशिश की जिसमे वह नाकाम रहा और ट्रेन से जा टकराया जिससे युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया. घटना के वक़्त मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को तुरंत इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ स्थिति को देखते हुए डोक्टारो ने युवक को सिवान रेफर कर दिया.