शिवहर

शिवहर जिले में दोस्तियां,खेरवा सहित अन्य जगहों से निकली मंगल कलश यात्रा

शिवहर (दोस्तियां): शिवहर के दोस्तियां में श्रद्धा भक्ति आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम मंगलवार को पिपराही प्रखंड के दोस्तियां चौक से लेकर पिपराही प्रखंड मुख्यालय तक देखने को मिला । जहां महिलाएं और कुंवारी कन्याएं माथे पर मंगल कलश को लेकर मां दुर्गा की जय जयकारा लगा रही थी। इस भव्य दृश्य को देखने के लिए दोस्तियां अंबाकला, सिंगरहियां , बेलवा , मेसोढा , पिपराही , बसहिया शेख,रतनपुर सहित कई गांव की भीड़ उमड़ पड़ी।

इसके पहले ज्योतिषाचार्य मुरली मनोहर जोशी ने या देवी सर्व भूतेषु के मंत्रोंच्चारण से सतचंडी महायज्ञ का ध्वजारोहन कर शुरुआत की। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि मनुष्य के देवत्व का विकास और धरती पर स्वर्ग के अवतरण ही चंडी महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य है । भारतीय संस्कृति की जननी मां दुर्गा है। हम चाहते हैं कि अक्षुण्ण हो रही सभ्यता और संस्कृति में भारत को सुसंस्कृत बनाना । दोस्तियां महा यज्ञ समिति की देखरेख में शतचंडी महायज्ञ का संचालन किया जा रहा है । समिति के सभी सदस्यों का इसमें भरपूर योगदान मिल रहा है जिन सभी के सहयोग से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे आगे आगे संतो के झंडे लगी चार पहिया वाहनो की कतारे लगी थी।

इसके साथ ही शाक्ति के भक्ति में डुबे लोगों की झंडा पताखा लिए चल रही टोली माहौल को और भक्तिमय बना रहा,जो मनमोहक लग रहा था । पवित्र बागमती नदी से लौटने के बाद महा कलश की आरती के साथ महायज्ञ शुरु हो जाएगी।

वही शिवहर जिले मे खैरवा मिश्रा टोला में 201 कुँवारी कन्या के साथ धूम धाम भक्ति गाने के साथ जलबोझी निकाली गयी जो बागमती नदी (डुब्बा घाट) पर जलबोझी की गयी जो कल से नवरात्रा चालू हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!