शिवहर

संघर्षशील युवा अधिकार मंच ने सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल के लिए तेज किया आंदोलन

शिवहर: संघर्षशील युवा अधिकार मंच के एक शिष्ट मंडल ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल से मिलकर सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल के लिए बन रहे भवन के सम्बन्ध जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता के बातो से स्पष्ट हो रहा है कि इस भवन को गंभीरता से नहीं बनाया जा रहा है। भवन निर्माण के लिए पैसा भी प्रयाप्त है जबकि निर्माण कार्य इतनी धीमी है कि इस अस्पताल को शुरू करने में महीनो लग जायेगा। कार्यपालक अभियंता के अनुसार यह भवन अक्टूबर 2017 तक निर्मित हो जायेगा। उनके अनुसार नये भवन का मरमत भी करना है जिसके लिए अलग से पैसा चाहिए।

इन सभी बातो से यह पता चलता है कि अस्पताल को शुरू करने के लिए कोई भी निर्णायक रणनीति नहीं है। सभी इसका उपेक्षा कर रहे हैं।

संघर्षशील युवा अधिकार मंच बहुत जल्द आंदोलन का अगला चरण शुरू करेगा।

आप सभी जिला वासियो ने अनुरोध है कि मंच द्वारा बुलाये गये आगामी बैठक में हिस्सा लें। बहुत जल्द बैठक के तिथि का घोषणा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!