गोपालगंज अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के कर्मियों ने किया हड़ताल
गोपालगंज अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ने शहर के पोस्टऑफिस चौक पर डाक विभाग 7 वें वेतन का लाभ एवं एच आर,डी ए, ओ टी आर एवं रिवाइज नहीं होने और साथ में ग्रामीण डाक सेवको की आयोग द्वारा लाभ नहीं देने के कारण एक दिवसीय हड़ताल पर सभी डाक कर्मियों ने हड़ताल किया.
हड़ताल में शामिल डाक विभाग के कर्मचारीयों का कहना है की 41 सूत्रीय मांगों में एचआर लागू कराना, सातवें वेतन आयोग की मंजूरी के अनुसार उच्चतम पेंशन दर लागू करना, ग्रामीण डाकसेवकों का विभागीयकरण करना एवं विभागीय कर्मचारी की तरह उन्हें वेतन भत्ते और पेंशन का लाभ देना, निजीकरण ठेकेदारी और कई इससे मिलते जुलते कामों को बंद कराना तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अलोक में केन्द्र सरकार के सभी विभागों में समान काम के लिए समान वेतन लागू कराना हमारी मांगो में शामिल है.
डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव शाहनवाज रिजवी ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आगे भी हमारी हड़ताल जारी रहेगी.