सीवान जेल के बाद अब छपरा जेल से दो कैदियों की तस्वीरें हो गई वायरल
बिहार की जेलों में कैदियों की तो बल्ले-बल्ले है। ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, सीवान जेल से मो0 शहाबुद्दीन की सेल्फी वायरल हुई थी। अभी अभी एक ताजा मामला छपरा जेल के दौ कैदियों की सेल्फी वायरल होने का आया है। आप को बता दें कि सेल्फी लेने वाला शख्स विवेक सिंह राजपूत हैं। जो रसूलपुर थाना कांड संख्या 11/17 में उत्पाद अधिनियम की धारा 30, 38, 41 में शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साथ ही बगल में चाय पी रहा युवक अवैध शराब का सरगना नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया का भतीजा राजू सिंह हैं।
जिसे पुलिस ने शुक्रवार को चैनवा स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद जेल में कैदी मोबाइल का इस्तेमाल कैसे कर पा रहे हैं। इस बात से तो ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन की लचर व्यवस्था का ही यह जीता जागता सबूत है। भला ऐसे में कोई भी अपराधी जब कैदी की जीवन शैली को नहीं अपना पाएँगे तो क्या जेल और क्या घर है।