रेल मंत्रालय का छपरा को सौगात, छपरा से कलकत्ता के लिए मिली नई ट्रेन
छपरा – रेलवे द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने छपरा, कोलकाता और आसनसोल के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सप्ताह में 10 बार छपरा और कोलकाता के बीच चलेगी. छपरा से 11 अप्रैल को और प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
यह ट्रेन छपरा जंक्शन से 1:20 दिन में चलेगी जो सोनपुर, हाजीपुर होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. कोलकाता से प्रत्येक सोमवार को 10 अप्रैल से 22 जून तक चलेगी. विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे. नौ स्लीपर, छह जेनरल, एसी थ्री चार तथा एसी दो का एक कोच रहेगा. जानकारी हो कि यह साप्ताहिक छपरा के रास्ते आसनसोल तक चलेगी. उक्त ट्रेन चलने से छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले के लोगों के कोलकाता जाने में काफी सहूलियत होगी.