बरौली में अंधविश्वास से ग्रसित महिलाओं ने काफी प्रयास के बाद करवाया टीकाकरण
गोपालगंज के बरौली प्रखंड में आदर्श नगर स्थित आगनबाडी केंद्र संख्या 219 के अंतर्गत आने वाले दो परिवारों में भ्रान्ति व अंधविश्वास को लेकर टिका का इंजेक्सन लेने से इंकार कर दिया गया था . स्वास्थ्य विभाग बरौली के कर्मचारियों ने निरंतर उन परिवार वालो से मिलकर टीकाकरण करना चाहा लेकिन उस परिवार में रहने वाली महिला बच्चो को टिका का इंजेक्सन नहीं लगाने दी . जब इसकी सुचना बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मालूम हुवा तो उन महिलावो से मिलाने बीएचएम बरौली खुशबु कुमारी बीसीएम राशिद व अशोक श्रीवास्तव उन महिलाओं से मिलाने निकल पड़े . परिजनों से मिलाने के बाद टीकाकरण से इनकार करने वाली महिलाओं का घंटो काउंसलिंग बीएचएम बरौली खुशबु कुमारी द्वारा करने के बाद महिलाये अपने बच्चे का टीकाकरण करवाया . महिलाओं का कहना था की हमारे परिवार में जब भी किसी बच्चे को टिका लगता है तो कोई न कोई अनहोनी हो जाती है .
गोपालगंज जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने 0 से 2 वर्ष के बच्चो को पूर्ण प्रतिरक्षित करने का मुहीम चलाया है जिसमे 15 वर्ष तक के बच्चे भी सामिल है . इस मुहीम को “मिसन भास्कर” नाम दिया गया है . मिशन भास्कर केंद्र सरकार या राज्य सरकार की कोई परियोजना नहीं है बल्कि खुद डीएम राहुल कुमार की सोच है की गोपालगंज जिला अंतर्गत आने वाले सभी बच्चे पूर्ण प्रतिरक्षित हो . मिशन भास्कर को पूर्णरूपेण सफल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर लग गया है . स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ बाल विकाश परियोजना , विश्व स्वास्थ संगठन के मानिटर, यूनिसेफ तथा केयर इण्डिया के प्रतिनिधि भी लगे है .