निजी क्षेत्र मे भी आरक्षण की व्यवस्था करे सरकार – रामविलास
लोजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने निजी क्षेत्र मे आरक्षण का समर्थन करते हुए सरकार से इसके लिए व्यवस्था करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रोन्नति मे भी आरक्षण लागू करने की बात कही है.
पासवान ने कल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग मे हिन्दी में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर उन्होंने हिंदी को राजभाषा बनाए जाने की भी मांग की.
उन्होंने कहा कि, ‘संविधान के अनुसार आजादी के 15 साल मे हिन्दी को देश की राजभाषा का दर्जा मिलना था. हर राष्ट्र की संप्रभुता के साथ उसकी अपनी भाषा भी होनी चाहिए.’
इसके बाद पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वो एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले और उनके सामने निजी क्षेत्र मे आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग रखी.
उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण के लिए क़ानून बनाने और उसे संविधान की 9वी सूची मे डालने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि एससी के लिए चल रहे विशेष कम्पोनेन्ट प्लान एव एसटी के ट्राइबल सबप्लान मे राज्य एवं केन्द्र के बजट मे उनकी संख्या के अनुपात मे अलग राशि रखी जाए.
पासवान ने इसके अलावे कहा कि शिक्षा के अधिकार के साथ-साथ सभी को शिक्षा के एक समान अवसर भी प्रदान किए जाए. उन्होंने न्यायिक सुधारों पर भी जोर देते हुए संविधान की घारा 312 के अनुसार भारतीय न्यायिक सेवा का प्रावधान करने की मांग की जिससे न्यायिक सेवा मे समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व हो सके.