नोट बंदी के महीनो बाद भी ग्रामीण बैंक के खाताधारक को नहीं मिल रहा उनका पैसा
दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी बेला गाँव के ग्रामीण बैंक के ग्राहकों का है बुरा हाल!नोट बंदी हुए महीनो गुजर गए लेकिन इस उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आज भी (कैश नहीं है)का बोर्ड लटका रहता है!इस बैंक में ज्यादातर गरीब परिवार के लोगों का खाता है!हफ्ते में एक से दो दिन ही यहाँ पैसा ग्राहक को दिया जाता है!उसपर भी कभी 2,000 तो कभी 1,000 रुपया ही जरुरत मंदो को मिलता है!इस बारे जब उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक बी के चौधरी से वार्ता की गई तो प्रबंधक द्वारा कहा गया की हमें आगे से जितना कैश मिलता है हम ग्राहकों को दे देते हैं!यहाँ के ग्राहक कैश जमा नहीं करते हैं!सिर्फ निकासी ही होती है!इस कारण हम रोजाना ग्राहकों को पैसा नहीं दे पाते हैं!जिसका हमें भी काफी दुःख है!लेकिन मार्च तक कैश की परेशानी ख़त्म करने की कोशिश हम कर रहे हैं!