इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक के सभी वीडियो इस तरीके से आसानी से करे डाउनलोड
अक्सर हमने यूट्यूब पे कई ऐसी वीडियो देखी होगी जिन्हें हम अपने फोन में सुरक्षित रखना चाहते है और दूसरों के साथ साझा भी करना चाहते हैं।
लेकिन आज जो ट्रिक हम आपको बताने जा रहें हैं, उससे न सिर्फ यूट्यूब बल्कि आप इंस्टाग्राम, डेलीमोशन और फेसबुक जैसी कई वेबसाइटों से तस्वीरें और वीडिओज़ डाउनलोड कर सकतें हैं।
चूँकि यह एप्प प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं होती, इसलिए आपको इसे अपने ब्राउज़र से ही डाउनलोड करना पड़ेगा। तो एप्प का नाम है वीडियोडर । इसे एप्प को आप यह इसके नाम पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लें।
अब वीडियोडर को इंस्टाल कर के एप्प को ओपन रहने दें। फिर आप होम की पर क्लिक कर के एप्प से बाहर आ जाएं। एप्प को बैकग्राउंड में चलने दें। अब आपको जिस भी एप्प से कुछ डाउनलोड करना हो उससे उस वीडियो या फोटो का लिंक कॉपी करें, वीडियोडर से अपने आप डाउनलोड का विकल्प आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा, अगर नहीं आता है तो लिंक को कॉपी करें और वीडियोडर में पेस्ट करके भी डाउनलोड किया जा सकता है।