बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे पटना, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत
बिहार दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह आज पटना एयरपोर्ट पर पहुँच चुके हैं जहाँ पर उनका भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आगवानी की. अमित शाह को एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए सुशिल मोदी मंगल पांडे, नंदकिशोर यादव, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, राजीव प्रताप रूढी तथा नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे.
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया साथ ही मंत्रोच्चारण के साथ शंखनाद भी किय गया जिसके बाद शाह पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब जाकर मत्था टेकेंगे. शाह हरमंदिर में दर्शन के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचेगे.
चूकी बीजेपी इस वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने जा रही है, इसके लिए आज दोपहर दो बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर एक पुस्तक का विधिवत लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के बिहार में दौरे के बाद से बीजेपी और जदयू के बीच लगातार प्रेम बढ़ता जा रहा है. अमित शाह के बिहार दौरे से पहले ही सीएम नीतीश कुमार के नशामुक्ति अभियान में उनके इस कदम में साथ हैं 21 जनवरी को को बनने वाले सबसे बड़े मानव श्रृंखला का हिस्सा बन इसमें अपनी सहभगिता सुनिश्चित करेगी. अमित शाह का बिहार दौरा कई मायने में महागठबंधन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है इससे पहले भी अमित शाह खुले मंच से सीएम नितीश कुमार का नोटबंदी पर समर्थन के लिए आभार व्यक्त कर चुके हैं कई राजनीतिक पंडित यह कह रहे हैं कि कहीं अमित शाह का यह एकदिवसीय बिहार दौरा महागठबंधन के लिए नुकसानदायक न साबित हो जाय इस बात को पहले ही भापते हुए राजद सुप्रीमों लालू यादव ने पहले ही सभी कार्यकर्त्ता को इसमें भाग लेने के लिए कह चुके हैं.