नए सालों में जिला का सर्वांगीण विकास होगा – शिवहर सांसद रारमा देवी
शिवहर : स्थानीय सांसद रारमा देवी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि नए साल में शिवहर सर्वांगीण विकास होगा प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत गरीब व्यक्तियों को 25000 की लागत से सभी प्रखंडों में 50-50 शौचालय बनाए जाएंगे 500 लीटर प्रति घंटा से फिल्टर पानी देने वाला प्लांट जिले के चार जगहो सदर अस्पताल,रजिस्ट्री आफिस, कचहरी तथा देकुली धाम मोतीपुर प्लांट ₹8.00.000 लाख की लागत से बनाए जाएंगे।
मेडिकल उपकरण 15 से 20 लाख रुपए की दी जाएगी गर्मी के महीनों में तरियानी कृषि मोती गांव में 30 घर जला था उस 30 घरों को शौचालय रहित मकान प्रति घर डेढ़ लाख की लागत से मार्च तक बना दी जाएगी।
सांसद रमा देवी ने सीएसआर फंड के उपयोग जिले में एक करोड़ से कुछ अधिक अधूरे कार्य चलाए जा रहे हैं इससे पूर्व सांसद ने बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी प्रोजेक्ट दीपक कुमार तथा सी वर्क 119 पावर गोदरेज के अधिकारी के साथ बैठक की है जीनमें बिजली समुचित लाभ मिले इस बाबत टेक्नो पावर और गोदरेज कम्पनी काम कर रही है रेनू पावर शिवहर 20 में से 16 कार्य पूर्ण किया है डुमरी-कटसरी में 21 में से 19 पुरनहिया के 23 में से 21 तथा तरियानी के 43 में से 26 कार्य पूर्ण किया है इस तरह से 116 गांव में से 86 गांव में बिजली कार्य पूर्ण हो गया है गोदरेज 46 गांव में कार्य कर रही है जिसमे 20% कार्य हो रहा है 27 लड़के बिलिंग कार्य को देख रहे हैं नगर पंचायत में एलएंनटी के तहत तार बदल ले जाएंगे पावर सब स्टेशन कार्य की समीक्षा की गई सांसद ने चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी संघ के साथ बैठक के कैशलेस पर विचार विमर्श अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता के साथ किया वही नंदलाल टेक्सटाइल दुकान से सांसद ने कैशलेश से समान खरीदा बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय आदि थे।