गोपालगंज में भ्रूण हत्या व स्त्री-पुरुष समानता पर सेमिनार का आयोजन
गोपालगंज : शताक्षी सिविल सर्विसेज के तत्वावधान में सुप्रीम कोर्ट के अनुदेष के अनुसार भू्रण हत्या व स्त्री-पुरुष समानता के विषय पर एक सेमिनार को आयोजन शताक्षी सेवा संस्थान में शुुक्रवार को किया गया। इस सेमिनार में मुख्य दंडाधिकारी विपीन बिहारी राय, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार द्विवेदी व अधिवक्ता विपीन श्रीवास्तव इत्यादी ने हिस्सा लिया। सभी वक्ताओ ने छात्र-छात्राओं को स्त्री-पुरुष समानता पर विस्तृत रुप से जानकारी दी। बेटियों को अभिशाप मानते हुए की जा रही भ्रूण हत्या पर रोक लगाने को लेकर समाज को जागरूक करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि अब बेटियां बोझ नहीं है वे तो कदम से कदम मिलकार पुरुषों के संग हर जगह चल रही है। शताक्षी सिविल सर्विसेज के निदेशक सह शिक्षक नवीन श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार प्रकट करते भ्रूण हत्या पर विस्तृत रुप से चर्चा की। कार्यक्रम के सामापन पर धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इस मौके पर पी के उपाध्याय, पियुष कुमार उपाध्याय, राहुल कुमार, अमरेन्द्र कुमार व शालिका सिंह ने सेमिनार आधारित मुद्दे पर कई सवाल किये, जिसका उत्तर दिया गया। सेमिनार में दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
Pingback: मुलगी झाल्यास वडिलांना चहा, नाश्ता आणि सलून फुकट - महाराष्ट्रातील उपक्रम!
Awesome. Thanks for the Info
You have written a very beautiful article
आपने बहुत ही सुंदर आर्टिकल लिखा है आपके आर्टिकल को पढ़ करके मुझे अच्छा लगा आप इस प्रकार से आर्टिकल लिखते रहे और आगे मेहनत करते रहे
Very well written article.