गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में कोचिंग से लौट रहे छात्र पर उसी कोचिंग के छात्रों ने चाकू से किया हमला

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार मे कोचिंग से लौट रहे एक छात्र को उसी कोचिंग में पढ़ने वाले कुछ अन्य छात्रों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचायकोट पहुंचाया। यहां घायल छात्र की स्थिति नाजुक देख चिकित्सको ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकत्सकों ने भी स्थिति गंभीर देख घायल छात्र को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। इस मामले में आरोपी एक छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल छात्र के परिजनों द्वारा कुचायकोट थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा गाव निवासी मंसूर अंसारी का पंद्रह वर्षीय पुत्र फैजान अंसारी भठवा मोड़ के पास स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग करता है। शुक्रवार की शुबह करीब आठ बजे कोचिंग समाप्त होने के बाद वह कुछ दोस्तो के साथ कुचायकोट बाजार की तरफ जा रहा था। बीच मे उसका कुछ लड़कों से विवाद हो गया। बताया जाता है पूर्व से भी फैजान का कुछ लड़कों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दो छात्रों ने फैजान पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से फैजान घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा। साथ के कुछ लड़कों और कुछ स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचायकोट पहुंचाया। पुलिस ने  कुछ छात्रो के सहयोग से एक आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लिया गया छात्र कुचायकोट थाना क्षेत्र के भरतिया गाव का निवासी सुमंत कुमार मिश्रा बताया जाता है। परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर करवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!