गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में नए सीओ ने किया योगदान, पुराने सीओ को दी गयी भावभीनी विदाई

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के अंचल कार्यालय में गुरुवार को अंचलाधिकारी के पद के रूप में तरुण कुमार रंजन ने योगदान किया।

बता दें कि पूर्व सीओ आदित्य शंकर व बीडीओ राहुल रंजन ने नये सीओ तरुण कुमार रंजन को योगदान कराया। सीओ ने योगदान करने के बाद अंचल कर्मियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में लंबित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराया जाएगा, ताकि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि लोग अंचल से संबंधित किसी भी कार्य के लिए आए तो उनका कार्य समझकर अति शीघ्र ही निपटारा करने की कोशिश करें। जबकि ऐसा कई बार देखा गया है कि हम कर्मियों की लापरवाही से फरियादी दरबदर भटकते रहते हैं।

कर्मियों से अपील करते हुए सीओ रंजन ने कहा कि हम ऐसा कार्य करने की कोशिश करें कि फरियादियों को किसी प्रकार की कठिनाई न झेलना पडे। साथ ही साथ उन्होंने अंचल कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दी।

मौके पर सीआई सत्येन्द्र सिंह,नाजिर मनोज यादव,डाटा ऑपरेटर शैलेश कुमार ,रवि कुमार ,विनोद कुमार निराला ओझा,अरविंद द्विवेदी,सुनील गुप्ता,अंचल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!