गोपालगंज

गोपालगंज: देश मे बढ़ती महंगाई समेत कई मुद्दों पर युवा राजद ने एक दिवसीय धरना देकर जताया विरोध

गोपालगंज: देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जातीय जनगणना के खिलाफ साजिशें तथा नई शिक्षा नीति के खिलाफ युवा राजद ने आज अम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया तथा अपना विरोध जताया।

युवा राजद के जिलाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा में निजीकरण, केंद्रीकरण और भगवाकरण को बढ़ावा देती है। केंद्र की नई शिक्षा नीति से शिक्षा का बाज़ारीकरण होगा।

उन्होंने कहाकि इसके तहत स्कूल-कॉलेज अपनी फ़ीस निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होंगे और मनमाने ढंग से फीस बढ़ाएंगे। इससे अधिकांश छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो जाएंगे और कर्ज़ पर पढ़ाई करने को मजबूर हो जाएंगे।

धरना को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने देश मे बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीति तथा युवाओं के प्रति उदासीनता के कारण आज देश का हर तबका परेशान और बदहाल है।

राजद नेता मोहन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर बिहार में हो रहे जातीय जनगणना के खिलाफ तरह तरह की साजिशें कर इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बिहार की जनता बर्दाश्त नही करेगी।

राजद नेता सुरेंद्र राम ने केंद्र सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि आज देश मे आरक्षण को समाप्त करने की कोशिशें हो रही हैं जिसे राजद किसी भी हालत में सफल नही होने देगा।

इस अवसर पर राजद उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, सुरेश चौधरी, दिवाकर यादव, बिट्टू चौरसिया, हरेन्द्र कुशवाहा, रेयाज अहमद, राजा नोनिया, सुरेश यादव, रबीन्द्र राम, संतोष बैठा, सुमन यादव, प्रदीप चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!