गोपालगंज

गोपालगंज: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

गोपालगंज: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पीएम केयर से जिले को 259 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित 975 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर बीएमएसआईसीएल से आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम केयर के तहत बिहार राज्य को 6,334 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर -10 एलएमपी का आवंटन किया गया है। भारत सरकार द्वारा आवंटित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य के सभी जिलों का आवंटित किया गया है। जिसका ओसी एमआईएस पोर्टल पर अद्यतन भी किया गया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति सीधे जिला औषधि भंडार को जाएगी। भारत सरकार द्वारा जिलों को आपूर्ति प्राप्त होने के उपरांत जिला द्वारा जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों के आवंटित संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजी जाएगी । इसके पश्चात जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों के उपाधीक्षक /प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन मोबाइल एप के माध्यम से आपूर्ति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को रिसीवड एट फैसिलिटी इंस्टॉल एट हेल्थ फैसिलिटी एवं फंसनल ओसीज की प्रविष्टि ओसी एमआईएस पोर्टल पर किया जाना है। वहीं कोविड-19 के चिकित्सा प्रबंधन के लिए भारत सरकार द्वारा आवंटित ऑक्सीजन सिलेंडर बीएमएसआईसीएल में भंडारित बी- टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर एवं डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर भी जिले को आवंटित किया जाएगा। ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की निगरानी राज्य स्तर से की जाएगी।

जिले को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर की होगी आपूर्ति: जारी पत्र में बताया गया है कि जिले को 259 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 975 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। बीएमएसआईसीएल द्वारा जिले को डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर 267, बी टाइप 708, ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति की जायेगी। जिले में पहले से 214 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 53 डी टाइप सिलेंडर उपलब्ध हैं। जिले में पीएम केयर के द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले 194 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा बीएमएसआईसीएल के द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले 30 तथा 5 लीटर क्षमता वाले 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति की जायेगी। वर्तमान में जिले में 174 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।

क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर:
•ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो कि हवा से ऑक्सीजन को अलग करता है।
•हवा को अपने भीतर लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उसमें से अन्य गैसों को अलग करके शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है।
•ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घरेलू ऑक्सीजन प्लांट भी कहा जा सकता है।
•घर पर रहकर इलाज करा रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
•एक कंसंट्रेटर एक मिनट में करीब 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!