गोपालगंज

गोपालगंज: आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला फूंका

गोपालगंज: ब्राह्मण जाति के खिलाफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में बुधवार को पुतला दहन किया गया। बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली डाक बंगला चौक पर आक्रोशित नव युवकों ने जीतन राम मांझी के विरुद्ध नारेबाजी की। उसके बाद पुतला दहन कर उग्र प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी नवयुवकों का आरोप था कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ब्राह्मण जाति के लोगों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग एक कार्यक्रम के दौरान किया था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश उमड़ने लगा। प्रदर्शनकारियों ने जीतन राम मांझी पर मुकदमा चलाने तथा सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुतला दहन एवं विरोध-प्रदर्शन के कारण पटना-महम्मदपुर स्टेट हाईवे 90 पर कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन बाधित हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हुए राज्य सरकार को एक मांग पत्र भी भेजेंगे।

पुतला दहन एवं विरोध-प्रदर्शन के दौरान आचार्य कुशलनाथ पांडेय, विजय दुबे, भानु मिश्रा, विनोद ओझा, अमित दुबे, शैलेश पांडेय, हरिओम पांडेय, सुशील तिवारी, काली पांडेय, अभिषेक पांडेय,परमात्मा पांडेय, बालिस्टर पांडेय, अजित पांडेय, रंजीत पांडेय, सुदिश ओझा, अभिनव दुबे, रितेश दुबे, सरोज प्रसाद, आशीष पांडेय, आचार्य राजू पांडेय, हृदेश्वर दुबे,आचार्य अखिलेश पांडेय, झमिंद्र पांडेय, प्रीतम शास्त्री, रंजीत तिवारी, अखिलेश तिवारी सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!